बिहार के इन 5 शहरों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, जगह-जगह लगेंगे में कई CCTV कैमरे.. जानिए-

डेस्क: बिहार के ट्रैफिक व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए सरकार ने नए प्रयास कर रही हैं, ताकि अनहोनी घटनाओं को रोका जा सके, किसी भी राज्य सरकार एक नया प्लान तैयार कर रही है, इस प्लान के तहत पटना के आस पास होने वाले सभी शहरों के मुख्य चौराहे पर पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV CAMERA) लगाए जाएंगे, अधिकारी इन कैमरों के जरिये शहर की यातायात व्‍यवस्‍था पर खुद नजर रखेंगे, ताकि जाम लगने की स्थिति में तत्‍काल कदम उठाए जा सकें,

इन शहरों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे: बताते चलें कि राज्य सरकार ने जिस शहरों को चयन किया है, वह पटना के आसपास इलाकों वाले सिटी हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना, आरा, बक्‍सर, बिहारशरीफ और सासाराम शामिल हैं, इसका उद्देश्‍य इन 5 शहरों को जाम की समस्‍या से निजात दिलाना है, बता दें कि वाहनों के बढ़ते दबाव और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते जाम की समस्‍या विकराल होती जा रही है. लोगों की बढ़ती समस्‍या को देखते हुए आलाधिकारी चौकन्‍ना हुए हैं।

भारी जाम से मिलेगी मुक्ति: जानकारी देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि पटना जिला के आसपास आने वाले 5 शहरों के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अहम निर्देश दिए गए, उन्‍होंने संबंधित जिलों के आलाधिकारियों को कहा कि इन शहरों में यातायात व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने के लिए वन-वे सड़कों का चयन करने के साथ ही जाम की समस्‍या और अतिक्रमण को लेकर आमलोगों से बातचीत करें, इसके अलावा छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग तय कर परमिट सिस्‍टम को लागू करने का भी निर्देश दिया गया।