बिहार में मौनसून के आगमन से पहले चिलचिलाती धूप से राहत नहीं, अगले 48 घण्टों में कुछ जिलों में होगी बारिश

न्यूज़ डेस्क : आने वाले कुछ दिनों तक अभी बिहार में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। जून महीने में भीषण गर्मी से लोग बेदम होने लगे है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में मानसून के आगमन से पहले तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी । बिहार के भागलपुर , पटना , दरभंगा और गया सहित अन्य शहरों का औसतन अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया। पिछले चार दिनों से आग उगल रही धूप अभी कुछ दिनों तक और कहर बरपायेगी । दोपहर में धूप की तेजी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिख‌‌ रहा‌ है।

13 जून को मौनसून आने की संभावना पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 13 जून को संभवत मानसून की पहली बारिश हो सकती है। ऐसे में 13 जून से पहले बिहार में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी । अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मॉनसून के सही समय पर आने के बाद बिहार वासियों को बारिश के साथ ही गर्मी से राहत मिल पायेगी।

अभी चल रहा है हिट इंडेक्स इस बार बिहार वासियों को जून महीने के पहले सप्ताह से इतनी प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले “यास” तूफान आने से अत्यधिक बारिश के कारण प्रदेश मे कुछ ठंडक से राहत मिली थी। लेकिन, अब गर्मी का प्रचंड इस कदर पहुंच चुका है कि न दिन को चैन है न रात को सुकून मिल रहा है। वातावरण में नमी की वजह से आर्द्रता का साथ पाकर सूरज की किरणें प्रचंड हो रही हैं। मौसम विभाग की माने तो इसे “हीट इंडेक्स” बता रहे हैं जिसमें नमी की वजह से तापमान से दो से तीन डिग्री अधिक तापमान का एहसास कराता है।

अगले 48 घंटों में सूबे में कुछ जगह बारिश हो सकती है: बता दें कि इस साल भी अधिकतम तापमान 35 के पार शायद ही कभी गया था। अब जब पारा 36 और 38 डिग्री के पार पहुंचा है तो लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का प्रसार लगातार जारी है। बिहार मे इस बार मानसून का आगमन 15 जून के अंदर दस्तक देगा। अभी धरती जितना तपेगी मानसून उतना बेहतर होगा। मानसून करंट के प्रसार के लिए बेहतर है। हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 48 घंटों बाद 8 जून की शाम और 9 जून को सूबे में कुछ जगह बारिश हो सकती है।