बिहार में मालिकाना हक के लिए भूमि सर्वे का काम होगा जल्द शुरू, इन जिलों के 130 प्रखंडों में भेजा गया है पत्र

न्यूज़ डेस्क : बिहार के जल्दी ही भूमि राजस्व विभाग द्वारा 130 प्रखंडों में भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू होगा। इस संबंध में विभाग ने 18 जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारी को पत्र भेजा है। बता दें कि भू अभिलेख के निदेशक जय सिंह ने विशेष सर्वेक्षण के लिए चयनित प्रखंड के अतिरिक्त अन्य जिलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर गठन करने का आदेश दिया है। इस संबंध में बताया बारिश की वजह से सर्वे कर्मियों को टेबल वर्क का काम दिया गया है। साथ ही‌ बेगूसराय ,बांका, , खगड़िया, लखीसराय, जहानाबाद, शिवहर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, जमुई, मुंगेर एवं नालंदा के बंदोबस्त पदाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।

130 प्रखंड में जल्द शुरू होगा भूमि सर्वेक्षण कार्य: जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि राज्य के 20 जिलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस आदेश के आलोक में नव नियोजित विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की उपलब्धता के आधार पर 20 जिलों के कुल 220 अँचलों में से 90 अंचलों में 207 शिविर गठन कर विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। बता दे की शिविर में बरसात एवं बाढ़ के कारण कुछ महीनों तक विशेष सर्वेक्षण का कार्य बनाए रखना संभव नहीं हो पा रहा। इस स्थिति में ऐसे शिविरों में पदस्थापित कर्मियों से शेष अंचलों में सर्वेक्षण पूर्व गतिविधि के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाई संपादित कराई जाये। निदेशख ने बंदोबस्त पदाधिकारी को निदेशित किया है कि इन अंचलों में सरकारी भूमि से संबंधित विवरणी को संग्रहित करें. जिला स्तर पर सभी अंचलों में शिविर गठित करें।