इंतज़ार की घड़ियाँ फिर से बढ़ी, लालू प्रसाद को जेल से आने के लिए अभी 11 दिसम्‍बर तक करना होगा इंतज़ार…

डेस्क : शायद ये खबर इस घंटे की सबसे बडी खबर है, कम-से-कम लालू प्रसाद के परिवार और उनके समर्थकों के लिए तो यह बेहद ही बड़ी और बुरी खबर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल से बाहर निकलने के लिए अब और 11 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। उसके बाद भी इंतज़ार खत्म होगा या नहीं कहा नहीं जा सकता क्योंकि अब पहले यह तय होगा कि लालू प्रसाद ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में आधी सजा काटी है या नहीं। इस अवधि को सत्यापित कराने के बाद लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में 11 दिसंबर तक जवाब दाखिल करना होगा।तब जाकर कही उन्हें जमानत मिलने की उम्मीद है।

मालूम हो की दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद को दो मामलों में सात- सात साल की सजा सुनायी है। पर आज जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लालू के जेल में सजा की आधी अवधि को लेकर सीबीआई और लालू प्रसाद की ओर से अलग अलग दावे किए गए। इस पर सीबीआई का कहना है कि लालू प्रसाद ने जेल में अभी सिर्फ 34 माह ही बिताए हैं जबकि लालू प्रसाद की ओर से दावा किया गया कि उन्होंने इस मामले में 42 माह 28 दिन की अवधि काट ली है।

दोनों के तरफ के पक्षों को सुनने के बाद लालू प्रसाद की ओर से पक्ष रख रहे वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत में सजा की आधी अवधि को सत्यापित करने का प्रस्ताव देते हुए सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने सजा की अवधि को सत्यापित कर 11 दिसंबर को लालू प्रसाद को जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।