विधायक को लगी थी भूख और शौच, इसलिए हटवा दी बैरिकेडिंग, दर्ज हुई FIR

न्यूज डेस्क : बिहार में जदयू विधायक पर FIR दर्ज किया गया है। दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया स्टेशन के पास कंटेन्मेंट जोन में लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाने के मामले में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इन धाराओं में जदयू विधायक पर हुई FIR बैरिकेडिंग हटाने के मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी में भादवि की धारा 188, 269, 270, 271/34, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत दर्ज की गई। केस के आईओ एसआई वीरेंद्र कुमार को बनाया गया है। इधर, क्षेत्र डीआईजी सुजीत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है।

बीते मंगलवार को विधायक ने तोड़ा था बैरिकेडिंग बता दें कि बीते मंगलवार की शाम विधायक गोपाल मंडल का काफिला नवगछिया स्टेशन रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान विधायक ने रास्ते में मिले बैरिकेडिंग से गाड़ी क्रॉस करबाने के लिए उसे हटवा दिया था । इसी मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो गया था । मीडिया में विधायक के कार्यशैली पर सवाल उठाया जा रहा था। विपक्षियों ने भी जमकर निशाना साधा था। उसके बाद मजबूरी में इतनी लेट से स्थानीय प्रशासन को एफ आई आर दर्ज करनी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ जदयू विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा था कि जब मेरी गाड़ी बैरिकेडिंग के पास पहुंची उस समय मुझे खाना और पखाना बहुत जोर से लगा हुआ था जिस कारण बेरिकेटिंग हटाया गया ।