जिले के प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की।

बेगूसराय बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कारगिल विजय सभागार भवन में जिला स्तरीय विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की और इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा  कि पूरे बिहार में भयमुक्त वातावरण में न्याय के साथ विकास हो रहा है। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को ससयय जरूरतमंदों के बीच पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है ।यह तभी संभव होगा जब आप लोग और जनप्रतिनिधि जागरूक रहेंगे ।विकास के मामले में जिला से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल बनाने में एसपी से लेकर थानेदारों को इसके लिए खुद को तैयार रखना होगा ।

पहले सत्र की बैठक में मंत्री ने कहा कि जिले में बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति बना। आपदा विभाग से डीएम से लेकर प्रखंड प्रमुख से जमीनी हकीकत की जानकारी ली गई .मंत्री ने आपदा को लेकर बाढ़ की तैयारी से लेकर चलाए गए राहत कार्य जैसे पशु चारा वितरण ,मृतक के आश्रितों को आपदा कोष से अनुदान राशि देने, शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ,मत्स्य व पशुपालन, आईसीडीएस आदि विभागों की गहन समीक्षा की। डीएम की ओर से बताया गया कि मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि चेक के द्वारा दे दी गई है। इसके बावजूद भी यदि कोई लाभार्थी छूट गए होंगे तो उन्हें भी जल्द ही राशि दे दिया जाएगी।

मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह बैठक से नाराजगी जाताते हुए सदन से बाहर निकल गए।

इस जिला स्तरीय विकास योजनाओं की समीक्षा की बैठक में सदन भाग लेने आये मटिहानी विधायक बोगो सिंह ने मंत्री से कहा बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मात्र 60% राहत का काम हुआ है। मांग के अनुसार पशु चारा और नाव की व्यवस्था मटिहानी प्रखंड क्षेत्र म़े जिला प्रशासन के अघिकारीगण ठीक पूर्वक ढंग से बाढ़ के दौरान नहीं कराए। अभी भी किसान के खेत में बाढ़ के पानी में उनके खेत डूबे हुए हैं ।फसल 2 महीने के बाद होंगे ।तब तक किसान के पशु क्या खाएंगे ।विधायक ने बाढ़ के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किए गए कार्य पर अपनी नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर निकलकर चलते बने।

इस बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में एक पीड़ित पत्रकार आकर धरना पर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा पीड़ित पत्रकार से मिलने के लिए आए तो पत्रकार ने कहा कि आपके सुशासन की सरकार में यही पत्रकार की दुर्दशा होती है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहां सरकार पर अगर आपको भरोसा नहीं रहता तो आप यहाँ आकर हमसे मिलने के लिए नहीं आते। जब इस संबंध में मंत्री ने एसपी अवकाश कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है।

मंत्री ने कहा लोगों की सुरक्षा के साथ न्याय व विकास के पथ पर सीएम नीतीश की सरकार अग्रसर है ।उन्होंने कहा सूबे में शांति और भयमुक्त माहौल के लिए अपराधियों से निबटने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। बदमाश चाहे जो भी हो जिस भाषा में वह समझने के लिए तैयार है । उसे पुलिस भी उसी भाषा में समझाएं ।