बिहार में फिर गरमाया बेरोजगारी का मुद्दा, तेजस्वी ने JDU, BJP को किया टारगेट, शेयर की यह तस्वीरें..

न्यूज डेस्क: बिहार में पिछले एक दशक से बेरोजगारी का मुद्दा चलते आ रहा है, कभी लालू के सरकार में भी यह मुद्दा.. गर्म आया हुआ था, और आज नीतीश सरकार में भी यह मुद्दा सिर्फ पॉलिटिक्स की झोली बनकर रह गया है, चुनाव से पहले वादे तो होते हैं, पर चुनाव जीते ही सब कुछ भूल जाते हैं, लेकिन इसी बीच बिहार में एक बार फिर से बेरोजगारी का मुद्दा गरमा गया है,

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बिहार में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को ऊपर उठाया है, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरा के नवादा इलाके में बने कार्टून की तस्वीर लगा कर जदयू-भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुये बेरोजगारी बढ़ाने की बात कही है। तेजस्वी ने अपने टि्वटर हैंडल से कहा कि राज्यों की अपेक्षा बिहार में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है, यहां तक कि देश के औसत में भी बिहार में बेरोजगारी दर ज्यादा पाई जाती है, तेजस्वी यादव की माने तो 16 सालों में नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार देने के मामले में विफल रहे हैं,

तेजस्वी अपने ट्विटर हैंडल से लिखते हैं “बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है। बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है, 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है”

दरअसल, बीते दिन छठ पूजा के दौरान आरा जिले के आदर्श कला मंच के द्वारा कई तरह के कार्टून लगाए गए थे, इसमें B.Tech पास युवक पकौड़ा तलते दिखाया गया है जबकि M.B.A पास कर चुका युवक बूट पॉलिश कर रहा है, वहीं B.Ed पास युवक सब्जी बेचते नजर आ रहा है। इन सबके बीच छठी मैया सूप लिए खड़ी हैं। यह कार्टून नवादा चौक पर लगाया गया है। इसकी तस्वीर के साथ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।