मुंगेर रेल व सड़क पुल पर चलने का सपना जल्‍द होगा पूरा, 25 दिसंबर को होगा उद्घाटन-130 किमी कम होगी खगड़िया और बेगूसराय की दूरी

डेस्क : मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय को एक साथ जोड़ने वाले (Munger Ganga Bridge ) मुंगेर गंगा ब्रिज एप्रोच पथ का निर्माण अंतिम चरणों में है, बिहार सरकार ने 25 दिसंबर 2021 यानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर लोकार्पण का तिथि घोषित किया था, जिस तरह से युद्ध स्तर पर काम जारी है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 25 दिसंबर से इस पर गाड़ियां फर्राटे से दौड़ेगी।

पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया “एप्रोच पथ का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में अब सिर्फ एक ही पाया बचा हुआ है, पुल को जोड़ने के लिए वह भी अगले 10 दिनों में पूरा हो जाएगा, आगे उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को लोकार्पण तो हो जाएगा, मगर इसपर सिर्फ छोटी गाड़ियां ही चलेगी, जब काम पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा, तब इसपर सभी गाड़ियां फराटे से भरेगी।

बता दे की यह पुल बन जाने से बेगूसराय खगड़िया वासियों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर व्यापारियों को व्यापार करने में काफी सुविधा मिलेगी, वही स्थानीय लोगों की माने तो एप्रोच पथ का निर्माण का कार्य विगत कई सालों से मंदी गति से चल रहा था, लेकिन 1 सालों से इसमें पूरी रफ्तार से काम जारी है। खासकर, दुर्गा पूजा के बाद से लगातार 24 घंटे से काम जारी है।

बरहाल, हो की मुंगेर पुल अप्रोच रोड बन जाने से खगड़िया और बेगूसराय की दूरी मुंगेर से 30 से 40 किलोमीटर ही रह जायेगी, मुंगेर से खगड़िया और बेगूसराय का सफर कुछ मिनटों में तय हो सकेगा, फिलहाल मुंगेर के लोगों को सड़क मार्ग से 160-170 किलोमीटर की दूरी तय कर खगड़िया और बेगूसराय जाना पड़ता है।