Bihar में मिला सोने का सबसे बड़ा भंडार,केंद्र सरकार ने दी जानकारी..जानिये-कहां दवा है इतना सोना..

डेस्क: क्या आप जानते हैं! बिहार में भारत का सबसे बड़ा स्‍वर्ण भंडार मिला है। जितना कि किसी भी राज्य में नहीं है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना..बहुमूल्य धातु सोना की खदान में इतना स्‍टाक है, जितना देश में कही और नहीं है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में दी है। बता दे की भाजपा के अध्‍यक्ष और लोकसभा सदस्‍य संजय जायसवाल ने सदन में सरकार से जानकारी मांगी थी।

बताते चलें कि बिहार के जमुई (Jamui) जिले में सोने का देश का सबसे बड़ा भंडार है, केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने खुद इस बात पर मुहर लगा दी है, उन्होंने बताया कि जमुई में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार (Gold Reserve In Jamui) है, अकेले 44 प्रतिशत सोना जमुई जिले के सोनो इलाके में है, अब ऐसे में इस बात पर मुहर लग जाने के बाद इस इलाके के लोगों का खुश होना तो लाजिमी है, अब सिर्फ यहां के लोग नहीं बल्कि पूरा बिहार मालामाल होगा।अब जल्द ही यहां सोने का खनन शुरू होगा।

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय खनन मंत्री प्रहलाद जोशी से बिहार के राज्यों में सोने के भंडार को लेकर सवाल किया था, जवाब में प्रहलाद जोशी ने जानकारी देते हुये बताया था कि बिहार में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है, इसमें बताया गया कि देश में कुल 501.83 टन का प्राथमिक स्‍वर्ण अयस्‍क भंडार है, जिसमें 654.74 टन स्‍वर्ण धातु है। इसमें 44 फीसद सोना तो केवल बिहार में ही पाया गया है। राज्‍य के जमुई जिले के सोनो क्षेत्र में 37.6 टन धातु अयस्‍क सहित 222.885 म‍िलियन टन स्‍वर्ण धातु से संपन्‍न भंडार मिला है।

Comments are closed.