बिहार के छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले, 12वीं पास इन छात्राओं को मिलेंगे पूरे 25 हजार रुपए, जानिए- डिटेल में..

न्यूज़ डेस्क: राज्य के छात्र-,छात्राएं शिक्षा की क्षेत्र में बढ़े, अपनी पढ़ाई जारी रखें, इस उद्देश्य से सरकार कई तरह की प्रोत्साहन राशि की धोषणा करती रही है। इसी कड़ी में सामान्य वर्ग के छात्रों के छात्रवृति के साथ-साथ 12वीं पास अविवाहित छात्राओं के प्रोत्साहन राशि हेतु सरकार ने 631 करोड़ रुपया आवंटन किया है।

इस जारी किए गए राशि में से “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” के अंतर्गत 2021-22 में बिहार बोर्ड से 12वीं किए प्रत्येक अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। ऐसी छात्राएं सूची में चार लाख 12 हजार से ज्यादा है। बता दें कि सामान्य छात्रों के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक और बालिका प्रोत्साहन राशि में 631 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

12वीं पास छात्राओं को दिए जाएंगे 25-25 हजार रुपये: आपको बता दें कि “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” के अंतर्गत बिहार सरकार की ओर से अविवाहित छात्राओं को 12वीं पास होने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सभी पास छात्राओं को देने का फरवरी में निर्णय लिया था। अब समय आ गया है कि छात्राओं खाते में यह राशि होगी। वहीं सामान्य वर्ग के छात्र- छात्रों की बात करें तो नौंवी और दसवीं कक्षा में अध्यनरत बच्चें के लिए छात्रवृति में करीब 30 करोड़ रुपया जारी किया गया है।

कोरोना काल के चलते इतना विलंब हुआ: मालूम हो कि वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से नीचे वाले छात्रों को यह राशि दी जाएगी। इन छात्रों की तादाद एक लाख, 66 हजार 445 है। कोरोना के चलते इसका समय पर भुगतान नहीं किया गया। इसका लाभ शासकीय, शासकीय परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक उच्च विद्यालयों, सहायता प्राप्त गैर सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों, संस्कृत एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को होगा। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय और सामान्य वर्ग के छात्र भी शामिल हैं।