डेस्क : बिहार से हर साल कई ऐसी खबरें आती हैं, जिन्हें सुनने और देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। हाल ही में पुल चोरी से लेकर रेलवे इंजन बेचने तक के मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है।
दरअसल, बिहार के पूर्णिया में कुछ लोगों ने स्कूल ही बेच दिया। जी हां, राजा पृथ्वी चंद उच्च माध्यमिक विद्यालय की 8 कट्ठा 14 धुर जमीन भू-माफियाओं ने बेच दी। हैरानी की बात यह है कि स्कूल की जमीन बेचने और खरीदने वाले दोनों पक्ष स्कूल के पूर्व छात्र हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जमीन पांच सितंबर को ही बेच दी गयी थी लेकिन इसका खुलासा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के स्कूल दौरे के बाद हुआ। खुद को स्कूल की जमीन दान देने वाले राजा पृथ्वी चंद लाल के वंशज बताने वाले दलालों ने स्कूल की जमीन बेच दी है। मामला सामने आने के बाद पूर्णिया के डीएम ने तुरंत कार्रवाई की और 12 घंटे के अंदर जमीन का म्यूटेशन स्कूल के नाम कर दिया।
6 लोगों के खिलाफ एफआईआर
मामला सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर तत्काल जमीन का म्यूटेशन स्कूल के नाम कर दिया गया। इसके अलावा स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार यादव ने सदर थाने में आवेदन देकर पूर्णिया सिटी नाका निवासी मो. नामंजूर आलम, जाफरीबाग निवासी शाहबाज आलम, नवरतन चौक निवासी अनिल गुप्ता की पहचान की है। शहर में स्कूल की जमीन फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। निवासी विकेश कुमार सिंह व गवाह मो कौशर आलम एवं चिमनी बाजार निवासी मो. तौसीफ अख्तर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है