समस्त बिहारवासियों को सौगात, सभी जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ने की योजना शुरु, स्टेट हाईवे भी होगा चौडा

डेस्क : सूबे में बहुत जल्द ही सभी जिलों को फोरलेन से जोड़ने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।राज्य के 534 प्रखंड मुख्यालय में से अभी 349 प्रखंड मुख्यालय ही दो लेन सड़क से जुड़े हुए हैं। इस योजना पर वित्तीय वर्ष में पथ निर्माण विभाग काम कर रहा है और सरकार की कोशिश यही है कि जिस जिला मुख्यालय के लिए अभी फोरलेन सड़क योजना नहीं है वहां से यह योजना बनाकर इसी साल काम को शुरू किया जाए।

दो लेन होने की वजह से यंहा जाम की समस्या बहुत ज्यादा रहती है इसलिए फोरलेन बनाने के पीछे सरकार की कोशिश है कि इन जिलों में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सके और लोगों को जिला मुख्यालय में आने ‘जाने में कोई असुविधा या परेशानी ना हो। राज्य के 38 जिलों में से अभी 15 जिलों से होकर फोरलेन गुजरती है केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 9 जिलों में फोरलेन सड़क बनाने पर काम चल रहा है यानी कि 24 जिलों को फोरलेन से जोड़ने की योजना है और अभी भी एक तिहाई से अधिक यानी 14 जिला मुख्यालय फोरलेन सड़क से वंचित है।

लेकिन, पथ निर्माण विभाग की इस योजना पर काम शुरू कर दिया है बिहार सरकार की यह कोशिश है कि सभी फोरलेन अनिवार्य रूप से मुख्यालय से होकर गुजरे, इसके लिए अगर बिहार सरकार को जरूरत पड़ी तो वह केंद्र से भी सहायता लेगी. कुछ नेशनल हाईवे के चौडीकरन की जरूरत हुई तो सरकार इसके लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजेगी। पथ निर्माण विभाग जिला मुख्यालय के बाद प्रखंड मुख्यालयों को दो लेन सड़क पर जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है।