तो क्या चिराग ने JDU को नुकसान पहुंचने में खुद का ही बंगला जला लिया, सुशील मोदी बने राज्यसभा उम्मीदवार

डेस्क : लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पटना पहुंच गए है, पर उनकी चुप्पी बता रही है कि वे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के भाजपा (BJP) की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने से नाखुश है पर चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। सुशील मोदी की राज्यसभा उम्मीदवारी (Rajya Sabha Election) को लेकर चिराग कि चुप्पी बता रही है, कि वो किस कदर नाखुश है। मीडिया के बार-बार पूछने पर भी उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।

हालांकि बिहार विधानमंडल में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच हुए बयानबाजी पर चिराग पासवान ने कहा कि पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए।सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोंक-झोंक व व्यक्तिगत टिप्पणियों पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों की तरफ से मर्यादाएं लांघी गयीं वो सही नहीं है। हालांकि दोनों तरफ से अटैक हुए हैं।

इसके अलावा उन्होंने पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर होनेवाले कार्यक्रम ‘फर्स्ट बिहारी’ पर कहा कि पूरे देश मे स्थापना दिवस मनाया जाएगा, लेकिन कोई बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे। मालूम हो कि 28 नवंबर, 2000 को चिराग पासवान के पिता व दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी बनाई थी।