बिहार में जल्द लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर, जानिए किन जिलों में शुरू होगा मीटर लगाने का ट्रायल

डेस्क: अब बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर लगने वाला है बहुत ही जल्द बिहार में इसका काम शुरू होने वाला है मगर, कुछ शहरों में ट्रायल के तौर पर यह मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग ने पहले 18लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य डेढ़ साल में रखा था लेकिन, याचिका में कंपनी ने पूर्व निर्धारित लक्ष्य से साढे पांच लाख अधिक तीस लाख पचास हजार स्मार्ट मीटर लगाने की अनुमति मांगी है। यह कनेक्शन गांव में, शहरों में, किसानों और हर घर में नल जल का कनेक्शन भी लगेगा। इसमें हर तरह की फेज की व्यवस्था है। सिंगल फेज के 19 लाख 8 हजार, थ्री फेज में चार लाख 28 हजार अन्य पेज में 14000 स्मार्ट मीटर कृषि कनेक्शन लगाए जाएंगे।

कंपनी की ओर से विनायक आयोग ने एक याचिका दायर की गई है इस याचिका के अनुसार कंपनी को सिंगल फेज का स्मार्ट मीटर लगाने के में 2,503 लगेंगे, थ्री फेज में 3,634 और सीटीपीटी मीटर लगाने में 3,424 रुपए लगेंगे यानी प्रति मीटर बॉक्स 231रुपये खर्च आएगा। मीटर लगाने के साथ ही EESL कुल 78 महीनों तक इसको देखरेख भी करेगी। आपको बता दें कि बिहार में अब तक 20,000 से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं यह स्मार्ट मीटर देश के कई हिस्सों में लगाए जा चुके हैं लेकिन बिहार पहला राज्य है जहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं और इसी के ट्रायल के तौर पर इन्हें जिन शहरों में लगाया गया है वह अरवल और मुजफ्फरपुर है,इसके बाद यह मीटर बेगूसराय, तिघरा, रोसड़ा, बेतिया, मोतिहारी, चकिया और अरेराज में भी लगाए गए।

नहीं देना होगा उपभोक्ताओं को मीटर का पैसा यह प्रीपेड मीटर लगाने में अब बिजली उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना है। मीटर लगते समय पूर्व वाले मीटर की बकाया राशि 10 माह में वसूली जाएगी।कंपनी के काउंटर पर या ऐप बिहार बिजली स्मार्ट मीटर, पेटीएम आदि से स्मार्ट मीटर को रिचार्ज किया जा सकता है। बिजली कंपनी के इंजीनियरों की निगरानी में पीडीएफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी घर-घर यह मीटर लगा रहे हैं।