अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनेगा सिमरिया घाट, सर्वांगीण विकास को लेकर पटना में सम्पन्न हुई बैठक

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में सनातनी आस्था के केंद्र व विश्व प्रसिद्ध सिमरिया के सर्वांगीण विकास को लेकर पटना के पुराने सचिवालय सभागार में आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं भूमी राजस्व मंत्री रामसूरत राय के मंत्री तथा सभी माननीय बेगूसराय लोकसभा के विधायकों एवं विधान पार्षद गणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सिमरिया क्षेत्र के विकास को धरातल पर क्रियान्वित करने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी सुगम एवं सुंदर बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व में जिला प्रशासन एवं माननीय विधायक एवं विधान परिषद की बैठक माननीय केंद्रीय मंत्री के अध्यक्षता में संपन्न हुए थे । जिसके आधार पर जिला प्रशासन एवं सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों का उच्च स्तर पर बैठक के तहत सार्थकता देने की मुहिम को गति दी गई।

सरकार संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यारंभ करेगी – गिरिराज सिंह इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सिमरिया के विकास की अभिलाषा लिए वैसे लोग जो सिमरिया को पर्यटन क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं उन सबों के लिए यह खबर सुकून दायक है एवं सभी जनप्रतिनिधियों के परस्पर संबंधों एवं सहयोग से जल्द ही उन अभिलाषाओं की पूर्ति हेतु सरकार संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यारंभ करेगी एवं आने वाले दिनों में सिमरिया वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान को स्थापित करने में कामयाब होगा एवं बिहारी नहीं संपूर्ण राष्ट्र के कोने-कोने से पर्यटको से गुलजार होगा। वर्तमान परिदृश्य में बेगूसराय जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की सकारात्मकता इस बदलाव के कार्य को और अधिक तेजी से धरातलीय गति देने हेतु तत्पर है। इस मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार,तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता,विधान पार्षद सर्वेश कुमार मौजूद थे।