बिहार में अब शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें, कई नियमों में हुए बदलाव, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

न्यूज़ डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्‍म करते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि कल यानी बुधवार से राज्‍य में अनलॉक-02 लागू किया जाएगा।

आज मंगलवार को CMG ग्रुप बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि बिहार में अगले 7 दिनों के लिए लागू रहने वाले नियमों की घोषणा की। अब बिहार में 5 बजे के बदले 6 बजे शाम तक दुकानें खोली जा सकेगी। हालांकि, नाईट कर्फ्यू अभी भी जारी रहेगा लेकिन, इसके समय सीमा को अब बदल दिया गया है। अब पूरे प्रदेश में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा। ये नियमें अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16 जून से 22 जून तक लागू रहेंगे। अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे।