बिहार में दुकान खोलने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार की दूसरी बैठक आज

डेस्क : बिहार में दुकान खोलने को लेकर आज फिर एक बार और बैठक करी जाएगी। यह बैठक मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित करी जाएगी इस बैठक में कई विभाग के प्रधान एवं सचिव और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।इस बैठक में नई तरह की गाइडलाइन जारी करी जाएंगे जिसमें यह बताया जायेगा कि दुकान को खोलते समय किन चीजों का ख्याल रखना है। हाल ही में शनिवार को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका, यह बैठक शनिवार की शाम को हुई थी। इस बैठक में यह तय कर आ जाएगा कि किस इलाके में की किस तरह की दुकान खोली जाएंगी।

इस बैठक में इतनी बात तो तय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जो आदेश आए हैं उनके मद्देनजर ही काम होएगा अब जैसे की शॉपिंग मॉल छोड़ बाकी की दुकानें खोलने के साथ निर्देश जारी करे गए हैं गृह मंत्रालय के यह सीधे निर्देश हैं की दुकानें खोली जाए उसके संचालन को लेकर गाइडलाइन भी तैयार करी जाए। इसके लिए सबको रविवार की बैठक के निष्कर्ष का बेसब्री से इंतजार है