Bihar के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जा रही छात्रवृति, जानें – कैसे करे अप्लाई..

डेस्क : बिहार में छात्र छात्राओं को अच्छी उच्च शिक्षा दी जाने के लिए स्कॉलरशिप की शुरुवात की गई है। इसके जरिए छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो उसके लिए आर्थिक सहायता और स्कॉलरशिप दी जाती है। इस योजना का लाभ उन छात्र छात्राओं को मिलेगा जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं।

इस छात्रवृति योजना यानी स्कॉलरशिप के अंतर्गत करीब 200 से अधिक कॉलेज और 80 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं। जिसमें अपनी इच्छानुसार विद्यार्थी एडमिशन करवा सकते हैं और कोर्स पूरा कर सकते है। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी हम इस रिपोर्ट में साझा कर रहे हैं।

ये हैं योजना के पात्र

  • राज्य के स्थायी निवासी ही इस छात्रवृति के लिए पात्र उम्मीदवार हैं। के
  • 10 वीं पास छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं
  • 12 वीं कक्षा के छात्र भी इस योजना के आवेदन करने के पात्र होंगे
  • कॉलेज में नामांकन कराने या फिर लास्ट ईयर के छात्र भी इस योजना के लिए आवेदन डाल सकते हैं

ये होंगे ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फीस की रसीद
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र (मार्कशीट)
  • अभिभावक का हस्ताक्षर
  • छात्र का हस्ताक्षर

कैसे करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.ccbnic.in पर जाना होगा
  • यहां निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद यहां पूछी गई सभी जानकारी आपको दिए गए जगह में भरें
  • फॉर्म भरने के बाद अपना एप्लीकेशन रिसीप्ट और काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड कर लें
  • इस छात्रवृति योजना तहत सरकारी यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेज उपलब्ध हैं
  • SC / ST/ OBC/ Gen./Minority विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए कोर्स के अनुसार 100% तक छात्रवृति (40,000 रुपये से 75,000 रुपये तक) का लाभ प्रति वर्ष दिया जाता है
  • मालूम हो योजना के तहत किसी भी तरह का कोई फीस या शुल्क किसी भी रूप में जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग, अलॉटमेंट या एडमिशन के नाम पर नहीं लिया मांगा गया है।