SBI बैंक ने निकाली 8,000 वैकेंसी; 26 जनवरी तक करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

बैंक की तैयारी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ चुकी है । जो भी युवा बैंको में भर्ती होना चाहते हैं वह अब अपनी कमर कस लें क्यूंकि भारत की सबसे जानी मानी बैंक एस.बी.आई निकालने वाली है 8000 क्लेरकों की बहाली । इस पर बैंक ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है ।

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

इस बहाली में किसी भी सब्जेक्ट के ग्रेजुएट को मौक़ा मिलेगा, एस.बी.आई ने जूनियर एसोसिएट के पदों पर भरती की नोटिफिकेशन जारी करी है । इन पदों की प्रक्रिया आज से चालु हो चुकी है । आपको बता दें की आवेदन की आखिरी तिथि 26 जनवरी 2020 है । इन पदों पर अप्प्लाई करने के लिए जाएँ www.sbi.co.in/careers पर या तो आप https ://bank .sbi /careers पर जाकर आवेदन कर सकते है ।

यह भर्ती पूरे भारत के स्तर पर करी जा रही है, जिसमे बिहार के 230 , मध्य प्रदेश के 510 , छत्तीसगढ़ के 190 , दिल्ली में 143 , राजस्थान के 500, झारखंड के 45 और यु.पी में 865 पद तय करे गए है । उम्र की बात करें तो कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए । उम्र की गिनती 1 जनवरी से करी जाएगी ।

उम्र

नौकरी के लिए जो लोग आवेदन कर रहे हैं, उनकी उम्र 20 से 28 साल से बीच होनी चाहिए यानी उनकी जन्म तिथि 2 जनवरी 1992 से पहले का नहीं होना चाहिए. और यह 1 जनवरी 2000 के बाद भी नहीं होनी चाहिए.

ऐप्लीकेशन फीस

जो आवेदक सामान्य, दूसरे पिछड़े वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से हैं, उन्हें 750 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWBD आवेदकों के लिए ऐप्लीकेशन फीस की छूट दी गई है.

परीक्षा

SBI आवेदकों में से चुनाव दो परिक्षाओं के जरिए करेगा- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. इसके आपको 100 अंक मिलेंगे और परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रिजनिंग और नुमेरिकल प्रश्न होंगे. मुख्य परीक्षा में सामान्य, वित्तीय समझ से जुड़े प्रश्न होंगे. परीक्षा के लिए 2 घंटे और 40 मिनट का समय मिलेगा और कुल 190 सवाल होंगे.

पे-स्केल

नौकरी में शुरूआती बेसिक-पे 13075 रुपये होगा.

एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी गई हैं। जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 750 है, वही SC/ ST/ PWD उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। शुरुआती बेसिक पे 13075 एव अन्य भत्ता हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जायेगा । प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी।