12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट का रूट बदला, यात्रा करने से पहले जान ले नया रूट.

डेस्क : बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकल कर सामने आई है। अगर आप भी हाल के दिनों में ट्रेन से नई दिल्ली की यात्रा पर निकल रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के सोनपुर मंडल में सराय व तुर्की स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है।

इसीलिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 और 28 अप्रैल को चलने वाली 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित रूट हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलेगी। रेलवे कुछ ट्रेनों को उनके आरंभिक स्टेशन से समय बदलकर चलाएगा। वही, गाड़ी 14673 शहीद एक्सप्रेस 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को जयनगर से 3:30 घंटे की देरी से चलेगी।

वहीं, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 22, 24, 26 व 29 अप्रैल को जयनगर से 3:30 घंटे प्रभावित होगी। इसी तरह कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोक कर चलाया जाएगा। वही, नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक आरंभ होने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट अतिरिक्त रुकेगी। नई दिल्ली से 23 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस 2:30 घंटे छपरा व हाजीपुर के बीच नियंत्रित होगी।

वहीं, अमृतसर से 18, 22 एवं 28 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 1:50 घंटे, अमृतसर से 23, 25, 26 व 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 50 मिनट और अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 2:50 घंटे रोकी जाएगी। इसी तरह डिब्रूगढ़ से 18 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1:50 घंटे और 25 अप्रैल को चलने वाली इस ट्रेन को कटिहार-भगवानपुर के बीच दो घंटे, अहमदाबाद से 17 व 27 अप्रैल को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पाटलीपुत्र-हाजीपुर के बीच 20 मिनट रोकी जाएगी