पटना, बेगूसराय, दरभंगा समेत इन 18 जिलों में बनेगी नई शानदार सड़क और पुल.. जानें – पूरा प्लान..

डेस्क : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के 18 जिलों में नई सड़क और पुल बनेगी। इसपर कुल 1302 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। खर्च होने वाली राशि के लिए नाबार्ड 653 करोड़ रुपये का ऋण सरकार को देगा।

मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, सारण, गोपालगंज, भोजपुर, जहानाबाद, पटना, सिवान, दरभंगा, कटिहार, गया और मधुबनी जिला में पुल का निर्माण होना है, जिसमें करीब 103.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वही 71.33 करोड़ रुपये का ऋण नाबार्ड देगा।

शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी। जिन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया है उनकी कुल लंबाई 259.43 किमी होगी और यह सड़कें 18 जिलों में अवस्थित होगी। जो आरा, पटना, शेखपुरा, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा में हवाई अड्डा से बहेड़ी पथ तक सड़क के साथ गोपालगंज, सीतामढ़ी, किशनगंज, कटिहार, बेतिया, मोतिहारी, सहरसा, खगडिय़ा, पूर्णिया, अररिया में सड़कें बनेगी।

जिन पर कुल 718.69 करोड़ की लागत आएगी और नाबार्ड इस कार्य के लिए 575.06 करोड़ का ऋण देगा। वही इस संबंध में बिहार पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन ने बताया की गंगा पथ के नरूदीन घाट से धर्मशाला के बीच 17.00 से 19.9 किमी पथांश में गंगा के कटाव के कारण एट ग्रेड सड़क का निर्माण करना कठिन था। जिसके बाद सरकार ने इस सड़क पर एलिवेटेट रोड़ बनाने का फैसला किया है और प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। इस परियोजना पर तकरीबन 470 करोड़ रुपये की लागत आएगी।