करोड़पति बन गया RJD, खाली खजाने में आए पौने पांच करोड़ रुपये, जानें वजह

पटना। विधायकों की संख्या के हिसाब से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद का खजाना पिछले कुछ समय से खाली था। लेकिन अब राजद करोड़पति बन गया। उसके खजाने में पौने पांच करोड़ रुपये आ गये हैं। यह मोटी रकम सदस्यता अभियान के जरिए आई है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद यह राशि बढ़ भी सकती है।

सदस्यता अभियान के दौरान बिहार में करीब 80 लाख और दूसरे प्रदेशों करीब 15 लाख लोग राजद के सदस्य बने। पांच रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से सदस्यता शुल्क मद में राजद के खाते में पौने पांच करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा लिए।

विधायकों से पार्टी के नियमित खर्च के लिए प्रत्येक महीने चार से पांच हजार रुपये लिये जाते हैं।

राजद के अभी 79 विधायक, आठ विधान पार्षद और चार सांसद (राज्यसभा) हैं। इस तरह पार्टी के खाते में सालाना लगभग 40 लाख रुपये आ जाते हैं। कुछ पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी पार्टी फंड में जब-तब कुछ पैसे देते रहते हैं।

राजद की वेबसाइट पर चंदे के पैसे की कोई जानकारी नहीं दी गई है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) के बिहार प्रमुख राजीव कुमार के मुताबिक राजनीति दल चंदे के पैसे को सार्वजनिक करने से बचते हैं, जबकि हकीकत यह है कि पिछले दो वर्षों में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में 150 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद राजद के स्थापना दिवस पर पांच जुलाई को राजद कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राबड़ी ने अपने दल के नेताओं से पैसा निकालने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी के कोष में जो पैसे थे, वे सब चुनाव में खर्च हो गए। कोषाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक सदस्यता से आने वाले पैसे का हिसाब 20 मार्च के बाद होगा।

Reference Input- Danik Jagran