लॉकडाउन 4.0 में मिल सकती है रेड और ऑरेंज जोन में ज्यादा छूट

डेस्क : देश में तीसरी बार लॉक डांउन लागू होने के बाद 17 मई को यह समाप्त हो रहा है, जहां साफ-साफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते समय यह बात कह दी थी कि लॉक डाउन अभी पूरी तरह से नहीं हटेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि चौथे चरण में ज्यादा छूट दी जा सकती है।

सोमवार यानी 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है। हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्य को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गाइडलाइन जारी होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की……. एक और बात सामने आ रही है कि कंटेनमेंट एरिया के अलावा सभी जगहों पर सीमित सवारियों के साथ ऑटो और टैक्सी को अनुमति दी जा सकती हैं।

वही एक और अहम बात बता दें कि जब से प्रवासी मजदूरों का आगमन बिहार में तेज हुआ है तब से राज्य सख्त प्रतिबंध के साथ लॉक डाउन जारी रखना चाहता है। लॉक डाउन के अगले चरण में ऑरेंज जोन में भी बहुत कम पाबंदियां रहेंगी। इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि सिर्फ रेड जोन में भी कंटेनमेंट एरिया में ही शख्ती रखी जाएगी। रेलवे और घरेलू उड़ानों के मामले में भी अगले हफ्ते से कुछ अतिरिक्त अनुमति मिलने की उम्मीद है, पर अभी हवाई जहाज का परिचालन पूरी तरह शुरू करने में वक्त लग सकता है। अगर रेड जोन की बात करें तो यहां सैलून, नाई की दुकान और चश्मे की दुकान को भी खोलने की अनुमति मिल सकती है।

खुल सकती है चाय, रेस्टोरेंट, मिठाई, कपड़े की दुकानें बता दें कि सरकार लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट की योजना बना रही है। लॉकडाउन 3.0 में ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी। इस बार सरकार ग्रीन, ऑरेंज ज़ोन में सीमित व्यावसायिक गतिविधियों को इजाजत दे सकती है। इस बार चाय, रेस्टोरेंट, मिठाई, कपड़े आदि दुकानों को खोलने की छूट दी जा सकती है। क्योंकि राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में इन दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन 4 में इन दुकानों को खोलने की इजाजत मिलेगी, लेकिन सशर्त।