बिहार में अगले 72 घंटे भारी, 14 जिलों के लिए जारी हुआ Red Alert

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मॉनसून का कहर जारी है, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में इसने रौद्र रूप धारण कर रखा है और अब इसका अगला निशाना बिहार की ओर है, पहले ही बाढ़ की मार सह चुके इस राज्य के 72 घंटे काफी भारी है, भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार में अगले 72 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश होने की आशंका व्यक्त की है, इसलिए उसने राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

बिहार में अगले 72 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तट के साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण ऐसा हो रहा है, जिन 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, उनके नाम हैं, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर और सहरसा। पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ 21 सेमी बारिश हो सकती है।

21 सेमी से भी अधिक बारिश का अनुमान

बिहार में बारिश को ले भारतीय मौसम विज्ञान ने कहा है कि राज्‍य में एक या दो स्थानों पर 21 सेमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ा अलर्ट है, विभाग ने अलर्ट को तीन रूपों में विभाजित किया है।

14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  • 21 सेमी से भी ज्यादा बारिश की आशंका : पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधेपुरा व सहरसा।
  • 12-20 सेमी के बीच बारिश की आशंका : पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर ।
  • 11 सेमी तक की बारिश की आशंका : मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय।