Ranchi-Patna Vande Bharat Express : पटना पहुंची वंदे भारत ट्रेन, अब लोगों का इंतजार हुआ खत्म, जानें परिचालन की तारीख

Ranchi – Patna Vande Bharat Express : बिहार के लोगों के लिए पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, राज्य के निवासी कई महीनों से पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस का आठ डिब्बों वाला एक डिब्बा मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। अब जल्द ही ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल के बाद ट्रायल के बाद बिना समय लगाए ट्रेन का संचालन शुरू हो गया।

ट्रेन लाने वाले ड्राइवर ने बताया कि मैंने पहली बार वंदे भारत ट्रेन चलाई है। इसका सिस्टम थोड़ा अलग है लेकिन बहुत अच्छा है। इसके लिए पहले से ट्रेनिंग दी जाती थी, इसे चलाने का अनुभव काफी अच्छा रहा। ट्रेन के अंदर लगे हैं सेंसर वाले दरवाजे, चेहरा देखकर ही खुलते हैं ऐसी कई सुविधाएं ट्रेन के अंदर हैं।

यह 8 बोगी वाली ट्रेन है जो पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची है। यह रैक राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा जाएगा। यह ट्रेन रविवार को चेन्नई से शुरू हुई। बोगियों को फिलहाल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यह रैक चेन्नई से मुगलसराय होते हुए पटना पहुंचा है। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, हालांकि अभी यह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक ही पहुंची है।

पहली बार ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर ने कहा कि इस ट्रेन को पहली बार चलाना अच्छा लगा, इसका ब्रेकिंग सिस्टम बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चलाने की ट्रेनिंग उन्हें पहले गाजियाबाद में दी गई थी। सभी बोगियों में स्वचालित गेट हैं। यात्रियों के लिए व्यवस्था काफी खास है।