अगले 2-3 घंटे में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

डेस्क : बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि बेगूसराय और लखीसराय जिला में 2-3 घंटे में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रित घंटे रहेगी. इतना ही नहीं, मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है.

बता दे चक्रवाती तूफान ताउते का हल्का असर बिहार में भी दिखा है। गुरुवार की सुबह से ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। इस बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। दरअसल पिछले कुछ दिन सुबह 10 बजे तक ही पटना का तापमान 32 डिग्री को पार कर जा रहा था और इससे लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज की बारिश से लोगों को काफी राहत मिल गई है।