बिहार में अगले 3 दिनों तक बारिश,वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

डेस्क : बिहार में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदला है। इस बीच अगले चार दिनों तक भारी बारिश (Rain in Bihar) की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिन तक पूरे बिहार में बारिश होगी और कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. दक्षिण बिहार में बारिश ज्यादा होगी क्योंकि यहां से गुजरने वाले बादलों की सघनता सामान्य से काफी अधिक रहेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार में अभी भी कम दबाव का केन्द्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा पूरे बिहार में चल रही है. यही वजह है प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने के पूरी संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसूनी सीजन 30 सितंबर को खत्म हो चुका है इसके बाद भी पूरे सूबे में मॉनसूनी सिस्टम बना हुआ है।

इन राज्यों में भारी बारिश आपको बता दे मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन में ओडिशा. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के बड़े भूभाग पर बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी नॉर्थ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह चक्रवात का रूप लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ की तरफ 6 अक्टूबर तक पहुंच सकता है और एक दिन ऐक्टिव रह सकता है। झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी 6 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है।