बेगूसराय, पटना समेत बिहार के इन जिलों में अगले 2-3 घंटो में बारिश- वज्रपात की चेतावनी,मौसम विभाग ने किया अलर्ट

न्यूज़ डेस्क : बिहार मे अब संयुक्त रूप मानसून की एंट्री हो चुकी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बेगूसराय, पटना सहित पूरे राज्‍य में पिछले दो-तीन दिनों से जगह-जगह लगातार बारिश हो रही है। बता दें कि वातावरण में पहले से छाई नमी मानसून को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है।

सामान्‍यत: मानसून का प्रभाव एक से दो दिन बाद बिहार में दिखता था। लेकिन इस बार मानसून पश्चिम बंगाल के बागडोरा से झारखंड होते हुए करीब 12 सौ किलोमीटर की दूरी एक दिन के अंदर ही तय कर बिहार के दरभंगा पहुंच गया। इसी बीच पटना मौसम विज्ञान के अनुसार आज 16 जून को बेगूसराय पटना, मुंगेर, नालंदा समेत उत्तरी बिहार में अगले 2 घंटों में हल्की बारिश व वज्रपात की संभावना जताई जा रही है। मतलब यह कि तेज हवा के साथ 30 से 40 मिली तक बारिश हो सकती है।