रेलवे ने मुंबई और पुणे से बिहार के लिए 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, देखे लिस्ट…

कोरोना काल में प्रवासी मजदूर के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के हित में अहम फैसला लिया है। क्योंकि , रेगुलर ट्रेन में सीट की उपलब्धता बहुत ही कम है। इसीलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। मध्य रेलवे के द्वारा मुंबई और पुणे से बिहार के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से तीन ट्रेनें मुंबई से और एक ट्रेन पुणे से बिहार के लिए चलेगी। मुंबई से छपरा के लिए दो और भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी तरह पुणे से दानापुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

IRCTC के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.. रेलवे के द्वारा बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 17.4.2021 को आरंभ होगा। इन विशेष ट्रेनों में केवल कंफर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेलवे ने यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी है।

ये रहा स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल.. 01207 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 17.4.2021 को 23.45 बजे प्रस्थान करेगी। और दिनांक 20.4.2021 को 00.15 बजे छपरा पहुंचेगी। 01208 स्पेशल छपरा से दिनांक 20.4.2021 को 16.40 बजे प्रस्थान करेगी। और तीसरे दिन 15.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी। यह दादर, ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी और सीवान जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।

01197 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 21.4.2021 को 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 01198 स्पेशल छपरा से दिनांक 19.4.2021 को05.40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, भटनी और सीवान जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी।

01203 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 23.4.2021 और 30.4.2021 को 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 01204 विशेष भागलपुर से दिनांक 18.4.2021, 25.4.2021 और 2.5.2021को 10.30 बजे पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यह कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, किऊल जंक्शन और जमालपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

01451 स्पेशल पुणे से दिनांक 21.4.2021 और 28.4.2021 को 15.15 बजे रवाना होगी और यह दौंड कॉर्ड लाइन,अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी और पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी। तथा अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।