बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद गायब हुई पुष्पम प्रिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए कहा- बिहार ठग राजनीति में फंसा रह गया

डेस्क : द प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की कैंडिडेट रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी अपनी दोनों सीटों पर बुरी तरह से हारने के बाद से अचनाक गयाब सी हो गयी थीं। अब अचनाक सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री के मीम्स को शेयर करते हुए तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा – “बिहार के दोनों दिग्गज नेता पर जारी मीम्स जो एक पुराने गीत को लेकर बनाया गया है को ट्वीट करते हुए लिखा है कि – बिहार की क़िस्मत! किसी ने मनोरंजन के लिए यह बेहतरीन आर्टवर्क भेजा। लेकिन मुझे बहुत मज़ा नहीं आया। क्योंकि इसमें जिन दो नक़ली नेताओं का चित्रण किया गया है उनको जब भी मैं देखती हूँ मुझे बिहार के लिए बहुत दुख और अफ़सोस होता है।”

इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि – “30 साल में जब पूरा देश आर्थिक सुधारों के दौर में आगे बढ़ रहा था, बिहार लालू-नीतीश (और दिल्ली के उनके दो पार्टनरों) की ठग राजनीति में फँसा रह गया। 15-15 साल की तानाशाही वाले बहुमत की सरकार से बेहतरी की अपेक्षाएँ होती हैं, उनसे जो न्याय और सुशासन के जुमलों पर सत्ता हथियाते हैं।”

एक के बाद ताबड़तोड़ ट्वीट करते हुए अगले ट्वीट में तुरंत बाद ही लिखा – “30 Years Lockdown हैशटैग इनकी क़िस्मत की हवा के नरम-गरम होने के बीच यह तो तय है कि बिहार की क़िस्मत इन दोनों की राजनीति की विदाई से ही बदलेगी, लेकिन फिर बिहार की क़िस्मत को बाबूजी-बेटाजी की राजनीति की हवा न लग जाए।”

दरअसल बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म लूडो में ‘ओ बेटा जी’ गाने को दिखाये जाने बाद फिर से ये गाना चर्चा में आ गया। इसके बाद इस गीत को लालू और नीतीश से जोड़ते हुए किसी ने मीम्म बना डाला जिसे पुष्मप प्रिया ने शेयर किया है।सोशल मीडिया पर लालू और नीतीश का ये मीम्स तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक साथ पुराने जमाने की एक गीत …ओ बेटा जी… गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं।