बिहार में शुगर मिल में शुरू होगा इथनॉल का उत्पादन, प्रतिदिन 75 हज़ार एथेनॉल का होगा उत्पादन..जानें –

डेस्क: बिहार औद्योगिकरण के क्षेत्र में कदम बढ़ा चुका है, राज्य ने एथेनॉल उद्योग (Ethanol Industry) की स्थापना की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है, बता दें कि गोपालगंज जिले स्थित सिधवलिया के भारत शुगर मिल (Bharat Sugar Mill) में इथनॉल प्लांट (Gopalganj Ethanol Plant) की शुरुआत होने जा रही है, इसमें किसानों के साथ साथ आसपास के बेरोजगार मजदूरों को भी काम मिल जाएगा,

अगले 15 महीने में होगा निर्माण कार्य: बता दे की शुगर मिल में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इथेनाल प्लांट जल्द ही चालू हो जाएगा। मिल के जीएम शशि केडिया ने बताया कि निर्माण कार्य जनवरी 2021 से शुरू की गई थी, इसे पूरा करने के लिए 15 महीने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण कुछ ज्यादा समय लग गया, नहीं तो अब तक कार्य पूरा हो गया होता।

प्रतिदिन 75 हज़ार एथेनॉल का उत्पादन होगा: आगे उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ दिसंबर माह में कर दिया जाएगा, कोशिश रहेगी कि इसका सीएम नीतीश कुमार द्वारा कराया जाए, इसमें करीब 75 हजार लीटर इथनॉल का उत्पादन हर दिन किया जाएगा, जिसे सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक विभिन्न तेल कंपनियों को भेजा जाएगा, शुगर मिल से निकल रहा शीरा फिलहाल डिस्टलरी, केमिकल प्लांट व ओपन मार्केट में बिक रहा था, प्लांट चालू हो जाने के बाद मिल की आमदन बढ़ेगी,