बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस काे भागलपुर से चलाने की तैयारी, अब भागलपुर-मुंगेर के रास्ते लखनऊ जाना होगा आसान..

न्यूज डेस्क : भागलपुर- मुंगेर-बेगूसराय के रास्ते लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही इस रूट में लखनऊ जाने के लिए दूसरी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिदिन बरौनी से लखनऊ जाने वाली बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस को ही भागलपुर से विस्तारित करने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही इस पर निर्णय आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि यह ट्रेन भागलपुर से विस्तारित होने, मुंगेर, बेगूसराय समस्तीपुर, गोरखपुर, छपरा, सिवान, सोनपुर आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा हो जाएगी।

इस वजह से इस ट्रेन का विस्तार किया गया है : बरहाल, हो की अमरनाथ एक्सप्रेस के विस्तार के बाद बरौनी कि यह दूसरी ट्रेन होगी जिसको विस्तारित किया जा रहा है। बता दे की लखनऊ से गोरखपुर, छपरा, सिवान के रास्ते चलने वाली मात्र एक ट्रेन जम्मूतवी-भागलपुर- (अमरनाथ एक्सप्रेस) एक्सप्रेस है। इसमें अक्सर यात्रियों को पहले से ही भीड़ रहती है। इस कारण लखनऊ और गोरखपुर एरिया के यात्रियों के लिए जगह नहीं मिल पाती है। लेकिन, जैसे ही बरौनी-लखनऊ 15204/15203 एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित कर दिया जाएगा। तो यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो जाएगी।

ये रहा नया समय सारणी : रेलवे की ओर से इस ट्रेन की नई समय सारणी भी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन लखनऊ से शाम 3.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.55 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से 8.05 बजे रवाना होगी और दिन के 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और रात 8.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। फिर, बरौनी से 8.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.45 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। यह ट्रेन कुल दूरी 1614 किलोमीटर तय करेगी। जबकि पहले तेरे से 1346 किलोमीटर दूरी तय करती थी। अभी प्राइमरी मेंटेनेंस बरौनी में करायी जाती है। विस्तार करने के बाद प्राइमरी मेंटेनेंस लखनऊ शिफ्ट कर दिया जाएगा