बिहार में फिर से लॉकडाउन की तैयारी, फैसला आज

डेस्क : बिहार राज्य भर में जारी लॉक डाउन का आज अंतिम दिन है। लेकिन फिलवक्त प्रदेश भर में कोरोना के हालात को देखते हुए एक राउंड फिर से लॉक डाउन लगना तय माना जा रहा है। हालांकि लॉक डाउन लगने के बाद भी अलग से सख्ती या ढील दिए जाने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लगे लॉक डाउन का आज आखिरी दिन है।

लेकिन लगाए जा रहे कयास के मुताबिक अभी भी कोई भीड़भाड़ जैसे धार्मिक स्थल , शैक्षणिक संस्थान , राजनीतिक गतिविधि आदि की इजाजत अभी मिलने के दूर दूर तक संभावनाएं नहीं दिख रही है। सूत्रों की माने तो सोमवार यानी आज बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा फिर से 15 दिन लॉक डाउन बढ़ाये जाने का अधिसूचना जारी किया जा सकता है। अभी कंटेन्मेंट जॉन में तमाम पाबंदियां लागू हैं। राज्य भर में बस बन्द है। होटल रेस्तरां में सिर्फ पार्सल की इजाजत है। सरकारी व निजी संस्थान में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने की इजाजत है।