हद हो गई! पटना में शराब खोजने के नाम पर दुल्हन के कमरे में जा घुसी पुलिस…फिर जो हुआ

डेस्क: बिहार पुलिस इन दिनों शराबबंदी कानून को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार नए नए क्षेत्र में सघन जांच चला रही है, क्योंकि विगत दिनों पहले मिथिलांचल क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से लगभग 50 लोगों की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद सीएम नीतीश ने इस कानून को और प्रभावी बनाने के समीक्षा बैठक की, बैठक के बाद शराबबंदी कानून (No Liquor Policy) को प्रभावी बनाने के लिए चौकीदार से लेकर थानेदार तक को जिम्मेवार ठहराने का निर्देश दिया गया,

लेकिन इसी बीच पटना पुलिस का एक अनुशासन और मर्यादा हीन मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, पटना पुलिस इन दिनों शहर के विभिन्न होटलों में शराबबंदी को लेकर रेड मार रही है, लेकिन इसी बीच पुलिस शराबबंदी के नाम पर एक शादी समारोह में जाकर दुल्हन के कमरे में घुस गया, यहां तक कि पुलिस टीम के पास कोई महिला पुलिसकर्मी भी नहीं था फिर भी दुल्हन के कमरे में जाकर तलाशी ली। पुलिस को इस बात का भी एहसास नहीं है कि दुल्हन के रूम में घुसकर एक-एक चीजों का बारीकी से जांच करने के चक्कर में वह कानून की किस कदर अवहेलना कर रही है।

ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह में देखने को मिला, पुलिस इस बात की भी जहमत नहीं उठाई कि किसी महिला पुलिसकर्मी के सहारे दुल्हन के रूप में प्रवेश करें और वहां जांच की जाए, इस दौरान सर्च करने वाले इंस्पेकटर ये कहते दिखे कि क्या करें, उपर से आदेश है, पुलिसकर्मी भले ही आंख बंद कर शराब बंदी कानून को प्रभावी बनाने के नाम पर इस तरह की कार्रवाई कर रहे हो, लेकिन उनकी इस हरकत से जिन घरों में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित है वहां परिवारिक सदस्यों में नाराजगी देखी जा रही है।