Bihar के हर पंचायत मे बनेगा एक खेल का मैदान, CM नीतीश ने लिया बड़ा फैसला..

2 Min Read

बिहार के CM नीतीश कुमार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्लान तैयार कर रही है. बताया जाता है कि जल्द ही बिहार के सभी गांव में एक खेल मैदान होगा. इसको लेकर बिहार के ग्रामीण विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

बता दे विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों को आदेश दिया है कि वे कम से कम एक खेल मैदान का निर्माण कराएं. जिससे राज्य में खेल को बढ़ावा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी जिलों को पत्र लिखकर सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक खेल मैदान का निर्माण करने का लक्ष्य रखा है. इसमें

  • बास्केटबॉल
  • बैडमिंटन
  • वॉलीबॉल
  • रनिंग ट्रैक

सहित अन्य स्पोर्ट्स के लिए संरचनाओं का प्राथमिकता से निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने की समय सीमा 15 नवम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है. बताया जाता है की बिहार सरकार इस मामले में सुझाव के लिए 16 अक्टूबर को सभी जिलों के उप विकास आयुक्तों के साथ एक दिवसीय ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया था.

मालूम हो की नीतीश सरकार खेल को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. CM नीतीश ने राज्य में खेल को लेकर कई नई योजनाओं की शुरुआत की है. इधर, बिहार सरकार ने राजधानी पटना स्थित ‘मोइनुल हक स्टेडियम’ को भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड यानी BCCI को लीज पर देने का फैसला भी लिया है. इस फैसले के बाद BCCI इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण कराएगी, जिसका सारा खर्च BCCI ही उठाएगी. जबकि, सरकार नालंदा में भी एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण करवा रही है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version