मकर संक्रांति तक बिहार के लोगों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत

बिहार मे इस बार पड रही हाड़ कपा देने वाली सर्दी से काफी लोग परेशान है। यह ठंड में आया तीव्र परिवर्तन पश्चिमी विभोक्ष की बिगडती हालात की वजह से है जिसमे पहाड़ों की बर्फीली हवा भारत के कई राज्यों में प्रवेश कर चुकी है और जाने का नाम नही ले रही है फ़िलहाल 3-4 दिन की राहत के बाद अभी मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार बने हुए है और आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है ।

बात करें बिहार की तो यहां पर ऐसे कई इलाके हैं जहां पे ठंड पिछले कुछ बीते 15 दिनों के भीतर काफी बढ़ गयी है ,बताया यह जा रहा है की सुबह और शाम छाया रहेगा कई जिलों में कोहरा जिसके चलते रेल सेवाएं भी बाधित हो सकती है और स्कूल भी बंद किये गए हैं। स्कूल बंद करने के पीछे की असल वजह यह ठण्ड का कारण है पर इस बार 9 जनवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे और बच्चे अपनी पढ़ाई एक सरल तरीके से फिर दोबारा शुरू कर पाएंगे ।

ऐसे में आने वाली मकर संक्रांति में भी लोगो को ठंड का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में बादल छठते नजर आएंगे और आसमान साफ हो जाएगा और ईसी के कारण फिर एक बार तापमान नीचे की ओर गिरेगा और ठंड बढ़ जाएगी।