बिहार के लोगों को लगा महंगाई का झटका, सुधा दूध की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

न्यूज़ डेस्क: आसमान छू रही महंगाई से जूझ रही बिहार की जनता को एक और झटका लगा है। बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने सुधा दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। 11 नवंबर से लोगों को दूध के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

दो से चार रूपये तक बढ़े दाम कॉम्फेड ने सुधा दूध की कीमत में 2 से 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें 11 नवंबर से लागू होंगी। देखिए सुधा दूध की नई कीमतें क्या होंगी।

  1. टोंड दूध एक लीटर – पुरानी दर – 41 रुपए नई कीमत – 43 रुपए 41/44 21/23
  2. टोंड दूध आधा लीटर – पुरानी दर – 21 रुपए नई कीमत – 23 रुपए
  3. स्टैंडर्ड दूध एक लीटर – पुराना रेट – 46 रुपए, नया दाम – 49 रुपए
  4. मानक दूध आधा लीटर – पुरानी दर – 23 रुपए नई कीमत – 25 रुपए
  5. फुल क्रीम दूध 1 लीटर – पुरानी दर – 52 रुपए नई कीमत – 56 रुपए
  6. फुल क्रीम दूध आधा लीटर – पुराना रेट – 26 रुपए नई कीमत – 28 रुपए
  7. गाय का दूध एक लीटर – पुरानी दर – 43 रुपए नई कीमत – 46 रुपए
  8. गाय का दूध आधा लीटर – पुराना रेट – 22 रुपए, नया दाम – 24 रुपए
  9. डबल टोंड दूध 1 लीटर – पुरानी दर – 37 रुपये नई कीमत – 40 रुपये
  10. डबल टोंड दूध आधा लीटर – पुरानी दर 19 रुपए नई कीमत 21 रुपए
  11. चाय विशेष दूध 1 लीटर – पुरानी दर – 40 रुपए, नई कीमत – 43 रुपए
  12. चाय स्पेशल दूध आधा लीटर-पुराना रेट- 20 रुपए, नया दाम- 22 रुपए

हालांकि, कॉम्फेड ने रिटेलर के कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपये प्रति लीटर होगा। इसके साथ ही बिहार में कार्यरत दुग्ध वितरकों को भी अधिक कमीशन दिया जाएगा। उनका कमीशन पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है। सुधा दूध के दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के दाम भी बढ़ेंगे। वहीं, अन्य दुग्ध उत्पादों के मुकाबले पनीर के दाम भी बढ़ने की संभावना है।