राँची में लोगो को कोरोना वायरस से लगा डर – खाना छोड़ा नॉन वेज

राँची : कोरोना वायरस ने जहां पर पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है वही भारत के झारखण्ड-रांची से यह खबर आ रही है की कोरोना से डर के मारे लोगो ने नॉन वेज खाना ही छोड़ दिया है। इस खबर को सुनकर कई लोगो की थाली पर से मीट मांस साफ़ हो गया है और लोग अब शुद्ध शाकाहारी भोजन खा रहे है। इस कारण चिकन और मछली के भाव में गिरावट आई है और एक मेसेज बहुत बड़े स्तर पर फैलाया जा रहा है की अगर आप मीट मछली का सेवन कर रहे हैं तो शायद यह वायरस आप में भी आ जाए और आपकी मृत्यु हो जाये।

इस बात से व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है और वह अपने ग्राहकों को खूब जानकारी देने और समझाने में लगे है की ऐसा कुछ भी नहीं है। इसके पीछे यह वजह है की जो मीट मांस वह बेच रहे हैं वह बाहर की बजाय अंदर से ही मुहैया करवाया जा रहा है। पर लोगो में डर ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जब पूर्व डीन से बात करी तो उनका कहना है की इससे अभी तक भारत में कोई इन्फेक्शन का केस सामने नहीं आया है। पर उन्होंने सावधानी देते हुए यह भी बताया की जंगली जानवर खाने से दूरी बनाये रखें।