आईपीएल मे किंग्स इलेवन पंजाब टीम में दिखेंगे बिहार के सारण जिले पवन सिंह

डेस्क : बिहार के लिए एक बार फिर से गर्व अनुभव करने का पल आ गया है। वैसे तो बिहार के सपूतों ने हमेशा ही हमे गर्व करने के न जाने कितने ही पल दिए हैं। पर इस बार जो पल नसीब हुआ है बिहार वासियों को उस पर सबसे ज्यादा गर्व की अनुभूति युवा वर्ग को होगी। युवा वर्ग विशेष कर क्रिकेट फैन है और इस बार कोरोना काल में निश्चय ही य़ह ख़बर खुशी के साथ राहत प्रदान करने वाली भी है। बिहार के सारण के जिले के लाल पवन कुमार का आईपीएल में सेलेक्शन हो गया है।

निश्चय ही उनके चयन होने के बाद उनके गांव एकमा के असहनी में जश्न का माहौल है। साथ ही पवन ने सारण का नाम रौशन किया है। किंग इलेवन पंजाब टीम से 19 सितम्बर से होने वाली इंडियन प्रीमियम लीग आईपीएल के लिए घोषित टीम के 32 सदस्य में बिहार के सारण जिले के असहनी गांव निवासी क्रिकेटर पवन कुमार सिंह को शामिल किया गया है।पवन सिंह के चयन ने न सिर्फ उनका और उनके परिवार का बल्कि पूरे जिले और राज्य का नाम रौशन कर दिया है। एक छोटे से गांव जहाँ बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है वहां से निकल कर पवन सिंह ने अपना चयन पक्का किया है।

वे पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के कैम्प में शामिल थे। उन्होंने बिहार की ओर से अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। पवन सिंह अपने क्रिकेट की शुरुआत अपने ही गांव असहनी के कुंडेश्वरी भवानी के मैदान से की थी उसके बाद दिल्ली में रहकर अभ्यास करते रहे। पवन के पिता पूर्व आर्मी अवधेश सिंह बताते है कि बचपन से ही पवन को क्रिकेट से लगाव था। वे हमेशा घर का काम छोड़कर क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाता था।

पवन कुमार सिंह के इस कामयाबी पर बिहार एसोसिएशन के पूर्व सचिव,एकमा के समाजसेवी योगींद्र शर्मा,जिला पार्षद रूपेश कुमार छोटू आदि लोगो ने बधाइयां दी और बेहतर प्रदर्शन की कामना की। पवन सिंह अपने चयन के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे बॉलिंग और बेहतर बैटिंग से किंग इलेवन पंजाब के हेड अनिल कुंबले काफी प्रभावित रहते है और कहते है कि इसी तरीके से आप खेलते रहे तो बहुत जल्द इंडिया टीम में खेलते हुए नजर आएंगे