सऊदी अरब में बिहार का युवक खा रहा दर-दर की ठोकर, पासपोर्ट चोरी हो गया, वीडियो देख रोना आ जाएगा

डेस्क: अपने परिवार से बिछड़ने का गम क्या होता है, यह बात से तो आप लोग भलीभांति परिचित हो गए। खासकर, बिहार के लोग अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज जाने पर विवश होते हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य में स्वरोजगार नहीं मिल पाता है, कभी-कभी तो ऐसी परिस्थिति भी आ जाती जब दूसरे राज्य में कुछ हो जाए तो अपने राज्य भी नहीं आ पाते है,

कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हरिओम तिवारी के साथ.. बेचारा अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए देश को कोसो दूर सऊदी अरब गया काम करने के लिए। लेकिन यह फैसला उसे उसके ही घर से दूर कर देगा, किसी ने यह सोचा भी नहीं था, हरि ओम 5 साल रहकर सऊदी अरब में मजदूरी किया, परिवार के लिए कुछ रुपैया भी जमा किए। लेकिन अचानक उसका पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया है, और आज अपने वतन आने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है,

दरअसल, यह सभी दास्तां हरिओम ने एक वीडियो के माध्यम से अपने परिवार वालों तक सूचना दी, बरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हरिओम के आंख में आंसू है, सिसकते हुए कह रहा है कि “पांच साल से माता-पिता को देख नहीं सका है, खाने के पैसे नहीं हैं, इधर-उधर भटकते हुए पैर में छाले पड़ गए हैं, ठंड के मौसम में एक जैकेट भी नहीं है, किसी तरह ठंड से बच रहा है, बोलते-बोलते वह सिसक पड़ता है, हालांकि वीडियो बनाने वाला यह कह भी रहा है कि हमसे जो बन सकेगा हम करेंगे, लेकिन आप भी इनकी मदद करें

बताते चलें की बिहार के गोपालगंज का 28 वर्षीय हरिओम तिवारी पिछले 20 दिनों से सऊदी अरब के अदनान शहर में भटक रहा है, किस्मत ने इसके साथ ऐसा मजाक किया है कि इस युवक का मोबाइल, पर्स और पासपोर्ट चोरी हो गया है, इसके बाद से हरिओम दर-दर की ठोकरें खा रहा है, इस युवक के पास अब खाने के लिए पैसे तक नहीं है, जिसकी वजह से यह 5 दिनों से भूखा भी है।