दशहरा और छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा पड़ेगी महंगी, इतने प्रतिशत बढ़े टिकट के दाम

न्यूज डेस्क : हिंदुओं के तीन बड़े त्यौहार दशहरा 15 अक्टूबर दीपावली और छठ महापर्व नवंबर माह 4 एवं 10 व 13 तारीख को मनाये जाएंगे। इस दिन दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु जैसे तमाम शहरों में रह रहे है बिहारी लोगों को अपने राज्य आने के लिए लोगों की तादाद बढ़ जाती है। इसको लेकर लोग तीन चार महीना पहले ही फ्लाइट व ट्रेन टिकट बुक करवा लेते हैं, ताकि उन्हें आने में कोई परेशानी ना हो।

ऐसे में विमानन कंपनियां भी इसका खूब लाभ उठाती हैं। वह मांग के अनुसार किराया को बढ़ाती रहती हैं। अभी से त्‍योहारी मूड बनने की सूरत होते ही कंपनियों ने किराए को पर दे दिए हैं। इसी बीच अलग-अलग राज्यों से पटना एयरपोर्ट आने वाले विमानों के किरायों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से पटना आने का विमान किराया सामान्य से तीन गुना अधिक हो गया है, जबकि लखनऊ से पटना आने का किराया 2.5 गुना हो गया है। वहीं, दिल्ली और हैदराबाद का किराया सामान्य से दोगुना, जबकि मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई का किराया बढ़ कर लगभग डेढ़ गुना हो गया है। बताते चलें कि अष्टमी से लेकर हर दिन का विमान किराया लगभग समान किराया से दो तीन गुना अधिक ही बताया जा रहा है। जिससे अब यात्रियों को थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। हवाई टिकट की बुकिंग की वर्तमान गति यदि आगे भी बनी रही, तो दशहरा शुरू होते-होते कई महानगरों से पटना आने-जाने का विमान किराया सामान्य से चार-पांच गुना तक ऊपर पहुंचने की संभावना है। विमान किराया में बढ़ोतरी कमोवेश पूरे दुर्गा पूजा में दिखाई देती है और उससे आगे भी दीपावली तक यह सामान्य से अधिक है।

देखे- अलग-अलग शहरों से पटना आने के लिए किराया:
दिल्ली 5114
मुंबई 7412
बेंगलुरु 7487
चेन्नई 7351
हैदराबाद 6132
कोलकाता 4808
लखनऊ 4313