पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार ने सरकार से छात्रों को प्रमोट करने का किया मांग

डेस्क : पारामेडिकल छात्र संघ बिहर प्रदेश ने बिहार सरकार से मांगपत्र प्रेषित किया है। कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान मे रखते हुए पारामेडिकल तकनीकी और अन्य नर्सिंग कोर्स मे प्रशिक्षणरत छात्र एवं छात्रों कोबप्रमोट कर पास करने के संबंध मे मांग किया है ताकि सत्र बिलंब ना हो सके।

संघ ने पत्र में लिखा है कि बिहार सहित देश मे कोरोना की बढती महामारी को एवम छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए बिहार के सभी संस्थान मे पढने वाले प्रशिक्षणरत पारामेडिकल तकनीकी और अन्य नर्सिंग कोर्स के अध्ययनरत सभी बैच को सभी वर्ष (प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय वर्ष) के छात्रों को प्रमोट करने का मांग किया है। जिससे इस कोरोना वैश्विक महामारी मे सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके एवम सभी छात्र अपने घरो मे सुरक्षित रह सके, यह एक कोरोना वैश्विक महामारी नियंत्रण का तरीका हो सकता है। उक्त मांग पारा मेडिकल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत भूषण, पंकज कुमार आदि ने किया है।