Baba Bageshwar पर भड़के Pappu Yadav, कहा- “जब ये पैदा नहीं हुआ था तब से…”

2 Min Read

Pappu Yadav spoke on Bageshwar Baba : हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जाप सुप्रीमो व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, सांसद ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की तुलना एक जानवर से कर दी है. उन्होंने कहा कि

हमको समझ में नहीं आ रहा है कि यह कौन बागेश्वर की बात होती है..कुंभ आस्था से जुड़ी चीज है, धीरेंद्र जब पैदा नहीं हुआ था, जब इसके मां-बाप पैदा नहीं हुए थे, तब से महाकुंभ चल रहा है. इसको महाकुंभ के बारे में क्या पता है? वह कुछ भी जनता के बारे में बोल देता है. हम ऐसे बाबाओं की चर्चा नहीं करते हैं…

धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत (Nitish Kumar’s son Nishant) को लेकर भी बड़ी बात कही. पप्पू यादव ने निशांत को राजनीति में आकर JDU को संभालने की बात कही. उन्होंने कहा कि

निशांत को क्यों नहीं राजनीति में आना चाहिए. वह अच्छे पिता के अच्छे पुत्र हैं, उसमें क्या दो मत है. मुझे लगता है कि हर परिस्थितियों में निशांत को बहुत पहले राजनीति में आना चाहिए. यदि वह आ रहा हैं तो निश्चित रूप से एक सरल, एक विनम्र लड़का राजनीति में आएगा.

पप्पू ने कहा कि

नीतीश कुमार को मारने की पूरी साजिश BJP द्वारा रची गई है. BJP के लोग शिखंडी बने हुए हैं, शिखंडी का काम कर रहे हैं…

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version