बिहार में पंचायत चुनाव की तिथि हुई घोषित , जानिये क्या है फैक्ट

डेस्क : सोशल मीडिया व विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप में बिहार में पंचायत चुनाव का शिड्यूल घोषित कर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणाएं की जा रही है। इस मैसेज को पढ़कर कई लोग चकमा खा गए।

उनको लगा कि सच में चुनाव की तारीखें घोषित हो गयी है। जिसके बाद लगातार इधर उधर फोन कॉल घूमा घुमा कर परेशान होने लगे। दरअसल ऐसा ऐसा ही एक फोन कॉल द बेगूसराय की टीम के पास आया। जिसके बाद द बेगूसराय की टीम ने बिहार में पंचायत चुनाव की जारी तारीख व चरणों के बारे में वास्तविकता पता करने की कोशिश की।

इस क्रम में बिहार निर्वाचन आयोग की वेबसाइट समेत तमाम वैसे जगहों को खंगाला गया जहां इलेक्शन की घोषणा सम्बन्धित जानकारियां मिलनी चाहिए थी। परंतु टीम को पंचायत चुनाव का शिड्यूल घोषणा सम्बन्धित कुछ भी पुख्ता सबूत हाथ न लग सका। जिससे यह पता चल पाया कि सोशल मीडिया में वायरल चुनावी मेसेज पूर्णतः गलत है। लोग इस फेक न्यूज के शिकार बनकर जहां तहां फॉरवर्ड भी कर रहे हैं।