पटना में शुरू हुआ 50 नई CNG बसों का परिचालन, जानिये रूट और किराया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया व नालंदा में भी जल्द होगी शुरुआत..

न्यूज डेस्क : बिहार में वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए राज्य सरकार के पहल पर राजधानी पटना में सीएनजी (CNG) बसों की शुरुआत हो गई। बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने 50 नई सीएनजी (CNG) बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये नयी सीएनजी बसों को मिला कर अब कुल 70 सीएनजी बसें राजधानी में अलग-अलग रूटों पर चलेंगी इसमें पुरानी 20 सीएनजी बसें हैं। इसके अलावा 25 इलेक्ट्रिक बसें भी विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। वही BSRTC की माने तो 2022 तक डीजल चालित सिटी बसें पूरी तरह से बाहर हो जायेंगी और शहर में केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी सिटी बसें चलेंगी।

जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे से लैस नई CNG होगी बसें: जानकारी देते हुए पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने बताया कि राजधानी में सरकारी बसें सीएनजी वाली चलेंगी इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। आगे उन्होंने बताया कि हर 10 से 15 मिनट पर अलग-अलग रूटों के लिए बसें मिलेंगी। सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसों के चलने से प्रदूषण में कमी आयेगी। सभी सीएनजी बस जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर व बाहर कुल चार डिसप्ले बोर्ड लगे हैं।बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था है।

राजधानी पटना का बाद इन जिलों में भी खुलेंगे CNG स्टेशन: बताते चलें कि राजधानी पटना के बाद अब बेगुसराय मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा जैसे शहरों में भी 31 मार्च 2022 तक सीएनजी (CNG) स्टेशन खोले जाएंगे, ताकि वहां भी सीएनजी ऑटो व बसों का परिचालन शुरू किया जा सके। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होने के बाद अब राजधानी के बेली रोड पर अब कोई भी सरकारी डीजल बस नहीं चलेगी। मार्च 2022 तक पटना की सभी रूटों पर चलने वाली सरकारी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर लिया जाएगा।

इन रूठो पर चलेगी नई CNG बसें

  • गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड-10
  • गांधी मैदान-दानापुर रेलवे स्टेशन-10
  • गांधी मैदान-बिहटा इएसआइ हॉस्पिटल, आइआइटी-18
  • गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन-10
  • गांधी मैदान-कुर्जी-दीघा दानापुर-2

जानें-कितना सस्ता होगा किराया

जगह। किराया

  • डाकबंगला चौराहा- 05 रुपये
  • पटना जंक्शन- 05 रुपये
  • सचिवालय- 08रुपए
  • चिड़ियाघर- 09 रुपये
  • आइजीआइएमएस- 11रुपये
  • गोला रोड- 15 रुपये
  • दानापुर रेलवे, बस स्टैंड-20 रुपये
  • वाटर पार्क- 32 रुपये
  • बिहटा- 42 रुपये
  • कंकड़बाग- 07 रुपये
  • राजेंद्र नगर- 08 रुपये