इस मुद्दे पे नीतीश और तेजस्वी ने की एक ही माँग , क्या आपसी दुश्मनी भुला दोनों दल इस मामले में आएंगे साथ???

डेस्क : कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग बिहार में एक बार फिर से तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर साथ मांगा है। तेजस्वी ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि” नीतीश जी,माना कि BJP के हाथों बंधक होने के बाद आप पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का भी दर्जा नहीं दिला सकते लेकिन राजनीति से इतर कर्पूरी जी को भारत रत्न दिलाने के लिए आप हमारी माँग का समर्थन करे। क्या इसके लिए आप हमारे MP, MLAs के साथ राष्ट्रपति के सामने परेड़ करेंगे?”

नीतीश ने भी किया ट्वीट- हालांकि इस मुद्दे पर तुरंत ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चालू हो गया । तेजस्वी यादव के ट्वीट करने के कुछ देर बाद नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि “हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपनी अनुशंसा केन्द्र सरकार को पहले ही भेज दी है। इससे पहले भी वर्ष 2007, 2017, 2018 एवं 2019 में भारत रत्न के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गई थी। हमारी ख्वाईश है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से विभूषित किया जाय।”

क्या इस मामले में दोनों दल आएंगे साथ- अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में आगे और भी राजनीति होगी या जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। अभी तक कि स्थिति को देख कर तो यही कहा जा सकता है कि तेजस्वी और नीतीश दोनों की मांगें एक ही हैं लेकिन राजनैतिक कारणों से तरीके अलग हैं। अगर दोनों दल अपने इस माँग ले सारी राजनीति छोड़ के एक साथ आ जाएं तो शायद बिहार के नायक कर्पूरी ठाकुर को सच्चा सम्मान मिल सके।