बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर हुई आधिकारिक घोषणा, इन जिलों में प्रथम चरण में नहीं होंगे मतदान

न्यूज डेस्क : बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अब राज्य भर में चुनावी सरगर्मी तेज हो जाएगी । बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को हो गई। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि हरेक जिले में 10 चरण में मतदान सम्पन्न होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर राज्यभर में लगभग 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे। बता दें कि बिहार में 534 प्रखंड,8072 पंचायत हैं। कुल 6.38 करोड़ वोटर हैं । जिसमें से 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार पंचायत चुनाव 2021 में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 2लाख 55 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे। बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी । इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल है।

आचार संहिता लागू राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, वहीं किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा । हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी। चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे । अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे । नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं । मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

  • 1 चरणों की तिथि घोषित
  • पहला चरण – 24 सितंबर
  • दूसरा चरण – 29 सितंबर
  • तीसरा चरण – 08 अक्टूबर
  • चौथा चरण – 20 अक्टूबर
  • पांचवां चरण – 24 अक्टूबर
  • छठा चरण – 03 नवंबर
  • सातवां चरण – 15 नवंबर
  • आठवां चरण – 24 नवंबर
  • नौवां चरण – 29 नवंबर
  • 10वां चरण – 08 दिसंबर
  • 11वां चरण – 12 दिसंबर