बिहार में टूट रही कोरोना की चेन: एक्टिव मरीजों की संख्या में आ रही कमी, आज मिले 6894 नए संक्रमित

डेस्क : देश में इन दिनो कोरोना का खतरा लगातार बरकरार है। देश में भले ही कोरोना संक्रमित मामले अब थोड़े कम आने लगे हैं। लेकिन, मृत्यु का आंकड़ा घटने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच बिहार में भी लॉकडाउन लग जाने से संक्रमित के मामले थोड़े कम आने लगे हैं। सबसे, राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की तुलना में अब चार गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अगर हम आंकड़े की बात करें तो राज्य में 22 मार्च से अब तक कुल 3 लाख 88 हजार 250 संक्रमित मरीज में से 3 लाख 11 हजार 450 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वही 75,089 सक्रिय संक्रमित मरीज इलाजरत हैं। वहीं, अगर हम बात के संक्रमित ताजा मामले की तो राज्य में अभी भी कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार 89 है।

राज्य में छह फीसदी से नीचे आया संक्रमण का दर: ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 6894 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि, 1 लाख 20 हजार 271 सैंपल की कोरोना जांच की गई। इस तरह राज्य का संक्रमण दर 5.73 फीसदी हो गई। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 6.65 फीसदी थी। इस प्रकार, 0.92 फीसदी की कमी आ गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 14,202 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और इस दौरान 89 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 87. 89 फीसदी हो गई।

24 घंटे में विभिन्न जिलों में नए संक्रमित मामले: बिहार में अब कोरोना संक्रमण के मामले घटते दिख रहे हैं। रविवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1103 पॉजिटिव मामले सामने आई है। वहीं गया और समस्तीपुर दो जिले ऐसे हैं जहां 3 सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बेगूसराय सहित आठ जिलों में 2 सौ से ज्यादा पॉजिटिव पाये गए हैं।