Ambulance का झंझट खत्म! अब इस उपाय से मिनटों में मिलेगी Free सर्विस, जानें – पूरी बात..

डेस्क : खराब स्वास्थ्य होने पर आपातकालीन वाहनों की ज़रूरत कब किसको पड़ जाए यह कोई नहीं जानता है. ऐसी स्थिति में समय पर वाहनों का उपलब्ध न होना, एक बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है. कई मामलों में ऐसा देखा भी गया है कि समय पर एम्बुलेंस न मिलने की वजह से मरीज की जान चली गयी या फिर शव वाहनों की सेवा नहीं मिलने की वजह से परिजनों द्वारा शव को कंधे पर ही लाद कर ले जाना पड़ा.

आपको बता दें कि इन उपाय को जानने के बाद अब किसी को भी आपातकालीन वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. और ना ही अब आप इनकी सेवा पाने से वंचित होंगे. डायल 102 पर कॉल कर आप फ्री में एम्बुलेंस या शव वाहन की सेवा उचित समय पर बिलकुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. डायल 102 पर कॉल नलगने की स्थिति में भी आप वाहनों की सेवा प्राप्त कर सकते हैं.

डायल 102 पर कॉल नहीं लगने या सेवा नहीं मिलने पर क्या करें?

बेतिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सलीम जावेद बताया कि यदि डायल 102 पर कॉल नहीं लग रहा है या फिर कॉल कनेक्ट होने के बावजूद भी समय पर आपातकालीन वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है तब आप अस्पताल के मैनेजर से बात कर आपातकालीन वाहनों की सेवा बिना किसी चार्ज के फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.