अब राजधानी पटना की सड़कों पर दौड़ेगी मिनी CNG बसें, परिवहन विभाग ने 43 मिनी बसों को दी हरी झंडी..

डेस्क: राजधानी पटना में वायु प्रदूषण कम करने के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्र में सीएनजी CNG) गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच फिर से एक बेहतरीन पहल की गई है, इस बार पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालित निजी मिनी डीजल बसों की जगह अब सीएनजी बसों (CNG BUS) का परिचालन किया जायेगा। इस कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए निजी डीजल मिनी बसों को नई सीएनजी मिनी बसों से बदलने आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा कर लिया गया है, वही परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आयेगी. इसका परिचालन नगर सेवा के निर्धारित ऱेटों पर किया जायेगा।

आपको बता दें कि पटना नगर निगम क्षेत्र में डीजल चालित निजी मिनी बसों की जगह नयी सीएनजी मिनी बसों (सीएनजी MINI BUS) की खरीद के लिए अधिकतम प्रति बस 7.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, परिवहन मंत्री के मुताबिक, वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 70 सीएनजी बसों (CNG BUS) का परिचालन किया जा रहा है। आगे इसकी संख्या और बढ़ायी जायेगी।